main slideउत्तर प्रदेश
उच्च प्राथमिक विद्यालय,बांदा के प्रांगनमे छात्र प्रोत्साहन समारोह !
उच्च प्राथमिक विद्यालय, ददरिया, बड़ोखर खुर्द, बांदा के प्रांगनमे छात्र प्रोत्साहन समारोह का आयोजन प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. नंदिता चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांदा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री जगत साईं महोदय रहे। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय द्वारा मां शारदे की मूर्ति में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ. नंदिता ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विद्यालय के होनहार छात्रों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ठ कार्यों की जानकारी दी। साथ में यह भी अवगत कराया कि उपलब्ध सीमित संसाधनों के बावजूद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने की दिशा में क्या – क्या कार्य किए गए हैं। कार्यक्रम का आरंभ छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत पर नृत्य, छात्रों द्वारा योगा विथ डांस की प्रस्तुति की गई।
मुख्य अतिथि महोदय ने छात्रों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रोत्साहन स्वरूप उपहार में सभी बच्चों को चॉकलेट, स्वेटर, टोपी और मोजे वितरित किए गए। मुख्य अतिथि श्री जगत साईं जी द्वारा विद्यालय प्रांगण में अपने कर कमलों से अशोक का वृक्ष लगाते हुए बच्चो को सम्राट अशोक जैसा बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के समापन पर बड़ोखर खुर्द के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देते धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में एआरपी श्री कमल सिंह, अमरनाथ, नोडल शिक्षक सुशील मिश्रा, संकुल शिक्षक बी.एल. यादव एवं उ.प्र.प्रा.शि.सं.बांदा से श्रीमती अंजना तिवारी, राघवेंद्र त्रिपाठी, भूवनेंद्र यादव, राजेश द्विवेदी, गुरु प्रसाद, सिराजुद्दीन, निशा अवस्थी, आरती उपस्थित रहे। श्री राघवेन्द्र त्रिपाठी द्वारा मंच का सफल संचालन किया गया।