मैनपुरी,राजस्व वसूली में सुधार एवं विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने हेतु प्रबंधन ने कड़ा रुख अपना लिया है / इसी कृम में आज आगरा जोन प्रथम की मुख्य अभियंता महोदया संगीता सक्सेना जी मैनपुरी पहुची यहाँ उन्होने मण्डल कार्यालय में अधीक्षण अभियंता एवं समस्त अधिशाषी अभियंतायों के साथ समीक्षा वैठक की उन्होने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में राजस्व वसूली में तेजी लाई जाये सुवह तड़के टीमें फील्ड में निकलकर कार्यवाही करे प्रत्येक उपकेन्द्र पर जेई व टीजी-2 के नेतृत्व दो टीमें गठित की जाये एक टीम वकायेदारो के कनेक्शन काटे दूसरी टीम पूर्व में वकाये पर कटे कनेक्शनो को चेक करे किसी भी वकायेदार का कनेक्शन चलना नही चाहिए अत्यधिक वकाये वाले एवं विना कनेक्शन वाले गांव की सप्लाई काट दी जाए चक्की,मील, स्कूल एवं अन्य वाणिज्य श्रेणी के वकायेदारो के ट्रान्सफार्मर उतार लिये जाये / बडे वकायेदारो के कनेक्शन पीडी कर आरसी प्रेषित करवाके वसूली सुनिश्चित करे / विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने हेतु विजलेंस के साथ ज्यादा से ज्यादा छापेमारी की जाये शहरी क्षेत्रो में विजलेंस दिन-रात भ्रमण करे ग्रामीण क्षेत्रो में लोकल पुलिस की मदद से छापेमारी की जाये/ सप्ताह में एक दिन एक कस्वे को चिन्हित कर पूरे जिले के जेई, एसडीओ, एक्सईएन और विजलेंस वहाँ मेगा चेकिंंग अभियान चलाये/ संवेदनशील इलाके के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर पीएली बल की मदद ले / ग्राम प्रधानो को उनके पंचायत के बडे वकायेदारो की सूची उपलव्ध कराये / एसडीओ फील्ड में समय विताकर मॉनीटर करे / एक्सईएन सप्ताह एक दिन क्रॉस चेकिंग करे उन्होने अधीक्षण अभियंता महोदय को निर्देशित किया कि खराब प्रदर्शन करने वाले एसडीओ एवं जेई की सूची उनके कार्यालय में प्रेषित की जाये ।