उत्तर प्रदेशकन्नौजराज्य

पिछड़े वर्ग योजना के अंर्तगत लाभार्थी शादी अनुदान हेतु ऑनलाइन पंजीकरण कराए

मैनुपरी: 23 दिसम्बर, 2022 – जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नेहा पाण्डेय ने बताया कि पिछड़े वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले ऐसे समस्त पिछड़ी जाति के आवेदनकतार्ओं को अपनी पुत्री की शादी अनुदान हेतु पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के अन्तगर्त shadianudan.upsdc.gov.in पर अपना आवेदन किसी भी जनसेवा केन्द्र से आनलाइन कर सकते हैं। जिसके लिए आवेदक का फोटो, लड़की का फोटो, आवेदक का आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, शादी कार्ड, लड़की एवं लड़के का उम्र प्रमाण पत्र, आवेदक का आय, जाति प्रमाण पत्र, आवेदक यदि विधवा है। तो उसके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक यदि विकलांग है तो उसका विकलांग प्रमाण पत्र, आवेदक यदि कोई पेंशनधारक है तो उसका प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र हेतु आय प्रमाण पत्र अधिकतम 46080 वाषिर्क एवं शहरी क्षेत्र के लिए 56460 वाषिर्क से अधिक न हो। ग्रामीण क्षेत्र हेतु सम्बन्धित विकास खंड में हाडर्काॅपी जमा होगी एवं शहरी क्षेत्र की हाडर्काॅपी तहसील में जमा होगी। उन्होने इच्छुक आवेदकों से कहा है कि योजना का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु अपना आवेदन उक्त विवरण के अनुसार आनलाइन कर सकते हैं साथ ही उक्त योजना पूणर्तः निःशुल्क है यदि दूरभाष पर कोई भी धनराशि के सम्बन्ध में मांग की जाती है तो इस तरह के दूरभाष पर भ्रमित न हों।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button