Mahindra की आनेवाली नई SUV का पहला टीजर जारी,Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी कारों को दे सकती है टक्कर
नई दिल्ली:Mahindra & Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) के चीफ डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस ने Mahindra की आनेवाली नई SUV का पहला टीजर जारी किया है। इस टीजर से मॉडल के सिल्हूट का पता चलता है जिसमें बड़े व्हील आर्च, सीधी छत, सीधी विंडशील्ड और एक हंचबैक रियर सेक्शन का अनुमान लगाया जा सकता है। यह Mahindra BE.05 EV कॉन्सेप्ट के जैसी नजर आ रही है, जिसे 15 अगस्त 2022 को पेश किया गया था। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट की लंबाई 4370 mm, चौड़ाई 1900 mm और ऊंचाई 1635 mm है और इसमें 2775 mm का व्हीलबेस है।
प्रवीण प्रकाश ने घोषणा की कि बायजू कम आय वाले परिवारों को क्लासेज नहीं बेचेगी
Mahindra BE.05 EV कॉन्सेप्ट में एंगुलर सी-शेप्ड हेडलैंप्स, प्रमुख एयरडैम्स, साइड ग्लॉसी ब्लैक क्लैडिंग, चौकोर ऑफ व्हील आर्च, फ्लश डोर हैंडल्स, स्लोपिंग रूफलाइन, शार्प डिजाइन वाला रियर बंपर और सी-शेप टेललैंप्स हैं। Mahindra की जिस नई SUV का टीजर जारी किया गया है वह Hyundai Creta और Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी कारों को टक्कर दे सकती है। बता दें कि, कार निर्माता ने पुष्टि की थी कि नई पीढ़ी की महिंद्रा XUV500 को क्रेटा के प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश किया जाएगा। कार निर्माता ने अभी तक नई एसयूवी को पेश करने की तारीख और अन्य डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। इसके 2023 की दूसरी छमाही में सामने आने की उम्मीद है।