उत्तर प्रदेश
एसडीएम ने नैगवाँ गौशाला का किया आकस्मिक निरीक्षण केयरटेकर को सर्दी से बचाव के दिये निर्देश !
किशनी – गुरुवार सांय एसडीएम राम नारायण ने अचानक नैगवाँ की गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गायों के खानपान व सर्दी से बचाव के उपायों का निरीक्षण किया। एसडीएम राम नारायण ने नैगवाँ की गौशाला में आश्रय ले रही 33 गायों का हालचाल जानने को सूर्यास्त के समय गौशाला पहुंचे जहां आश्रय ले रही गायों के बारे में केयरटेकर कौशलेन्द्र सिंह से जानकारी ली। उन्होंने हिदायत दी गायों के सर्दी से बचाव के समुचित प्रबन्ध रखे जाएं। मौके पर पहुँचे समाजसेवी मुनीन्द्र सिंह ने गौशाला में एक इंडिया मार्का हैंडपंप व बाउन्ड्रीवॉल के निर्माण की जरूरत बताई जिस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया है।