एसडीओ किशनी की कार्यवाही से वकायेदारो में हडकंप , एसडीओ किशनी ने आज 32 लाख वकाये पर 4 गांव एवं विना कनेक्शन के 2 गांव की विद्युत आपूर्ति कराई बंद ।
किशनी- विद्युत चोरी व वकायेदारो पर शिकंजा कसने के लिये एसडीओ किशनी रजत शुक्ला जी द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी है इसी कृम में एसडीओ ने जेई ओमप्रकाश सिंह के साथ उपकेन्द्र चौराईपुर के अंतर्गत शत प्रतिशत वकाये नेवर पेड़ श्रेणी के 3 गांव की विद्युत आपूर्ति बंद करादी/ एसडीओ रजत शुक्ला जी सुवह 8 बजे ही उपकेन्द्र लेखराज पहुच गये और लाइन स्टाफ को लेकर ग्राम कसद्द एवं वदनपुर पहुचकर डोर टू डोर नॉक कर बिल जमा करने का अनुरोध किया लेकिन इस दौरान किसी ने बिल जमा नही किया एवं लालपुर में एक भी कनेक्शन ना होने पर तीनो गाँव के वाहर से 11 केवी के तारो उतारकर सप्लाई बन्द करा दी/ एसडीओ ने वताया कि ग्राम कसद्द में 40 कनेक्शन है जिन पर 8 लाख बिल वकाया है
ग्राम वदनपुर में 30 कनेक्शन है जिन पर 7 लाख विल वकाया हैं इसके बाद एसडीओ शुक्ला चौराईपुर क्षेत्र में पहुचे जहाँ उन्होने ग्राम नगला राय जिसमे 55 कनेक्शन 13 लाख वकाया व नगला वहेली 15 कनेक्शन 4 लाख वकाया होने पर और बलमपुर में एक भी कनेक्शन ना होने पर उक्त तीनो गांव की भी विजली कटवा दी / एसडीओ शुक्ला ने बताया कई बार इन गाँव में बिल जमा करने का अनुरोध किया गया लेकिन कोई भी बिल जमा हेतु उत्सुक्ता नही दिखा रखा है जिस कारण ये कार्यवाही की गई/ उन्होने कहा कि वकाया बिल जमा होने के उपरांत ही सप्लाई चालू की जायेगी, उन्होने कहा कि अगर बिल नही तो बिजली भी नही दी जाएगी।