राष्ट्रीय

दोनों सदनों की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित,बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने लिया फैसला

नई दिल्ली, एजेंसी। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। तय वक्त से हफ्ताभर पहले ही संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर को शुरू हुआ था। सदन की कार्यवाही को 29 दिसंबर तक प्रस्तावित थी।

टू-ड्रॉप नेज़ल वैक्सीन,आज से टीकाकरण अभियान में शामिल कर लिया गया

शीतकालीन सत्र को कम करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता वाली और सरकार और विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों वाली बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) में फैसला लिया गया।

लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने से पहले ओम बिरला ने सदन में हुए कामकाज की जानकारी दी। ओम बिरला ने बताया कि शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में 97 फीसदी काम हुआ। सदन की कुल 62 घंटे 42 मिनट की 13 बैठकें हुईं। सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी मौजूद थीं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button