बांग्लादेश (Bangladesh )पहली पारी में 227 पर ढेर

नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमें दूसरे टेस्ट मैच में आज आमने सामने हैं. यह मुकाबला मीरपुर के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने चटगांव टेस्ट मैच 188 रन से अपने नाम किया था. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेलेंगे. चोट की वजह से रोहित टीम से बाहर हैं. ऐसे में फिर केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी पारी की शुरुआत करती हुई नजर आ सकती है.बांग्लादेश (Bangladesh ) ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है. 227 रन पर बांग्लादेश की पहली पारी सिमट गई.
केएल राहुल के खिलाफ रिव्यू बेकार, भारत का स्कोर 18/0
केएल राहुल कुछ परेशानी में नजर आ रहे हैं उन्होंने अंपायर से बात की है लेकिन मैच को जारी रखा जाएगा. शायद रौशनी की वजह से भारतीय कप्तान सहज नहीं हैं. इस बीच तस्कीन की एक गेंद पर उनके खिलाफ शाकिब ने रिव्यू लिया. हालांकि यह जल्दी में लिया गया था जिसे
रोहित- गिल क्रीज पर, भारत का स्कोर 8/0
कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल आज के दिन का खेल आराम से निकालना चाहते हैं. दोनों ही गेंदबाजों को संभल संभलकर खेलते नजर आ रहे हैं. शाकिब ने अब तक काफी ज्यादा असरदार गेंदबाजी की है.
राहुल-गिल की सधी शुरुआत
आर अश्विन को मिली सफलता को देखते हुए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने दूसरे छोर से खुद गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. तस्कीन ने पहला ओवर किया था.
भारत की बल्लेबाजी शुरू, राहुल – गिल मैदान पर
भारतीय टीम की पहली पारी शुरू हो चुकी है. कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल मैदान पर हैं.
अश्विन-उमेश का शानदार प्रदर्शन, बांग्लादेश की पहली पारी सिमटी
बांग्लादेश की पहली पारी में मोमिुनल हक सबसे ज्यादा 84 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसके अलावा मुश्फिकुर रहीम ने 26, लिटन दास 25 और नजमुल हुसैन ने 24 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से उमेश यादव और आर अश्विन ने 4-4 सफलता हासिल की.