उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

कुशीनगर में ट्रकने आगे जा रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मारने से चालक की मौत

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गड़हिया गांव के सामने तेज गति की ट्रक ने आगे जा रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद पूरी रात एक लेन बंद रहा।

गुरुवार की देर रात एक ट्रक बिहार से गोरखपुर के तरफ जा रहा था। ट्रक तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गड़हिया के सामने पहुंचा था कि चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहा दूसरा ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के आगे का हिस्से का परखचे उड़ गये।

चालक केबिन में दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस दौरान एक लेन पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास के बाद ट्रक की बॉडी को काटकर चालक के शव को ट्रक से बाहर निकलवाया। मृत चालक की पहचान ओमप्रकाश (40) पुत्र खदेरू निवासी धनौरा खुर्द थाना बांसगांव जिला गोरखपुर के रूप में हुई। इसके बाद उस लेन की गाड़ियों को दूसरे लेन से निकलवाकर एक लेन को बंद करा दिया। शुक्रवार को सुबह पुलिस ने दोनों ट्रकों को एनएच से हटाकर आवागमन चालू कराया।

इस संबंध में चौकी प्रभारी मधुरिया अशोक दुबे ने बताया कि मृतक के परिवारीजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button