अपराधउत्तर प्रदेश

कुशीनगर में एक नाबालिग को पुलिस ने बिकने से बचाया : बेचने वाली माँ को पुलिस की तलाश

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा केशवपट्टी निवासी एक मां अपनी नाबालिग बेटी को बरेली ले जाकर बेचने की तैयारी कर रही थी। इसकी भनक पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंच किशोरी को कब्जे में लेते हुए चाइल्ड लाइन भेज दिया। उधर पुलिस के पहुंचने से पहले ही महिला फरार हो गई। पुलिस महिला की खोजबीन करने में जुटी हुई है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

हनुमानगंज थाना क्षेत्र के केशवपट्टी निवासी एक महिला अपनी नाबालिग पुत्री को लेकर गुरुवार को छितौनी बाजार पहुंची और लड़की के लिए सामान की खरीदारी करने लगी। इस पर लड़की को शक हुआ तो उसने मां से सामान खरीदारी करने के बारे में पूछा तो उसे बताया कि उसे बरेली जाना है। यह सुन लड़की के होश उड़ गए। जब मां-बेटी छितौनी से बाहर निकले तो लड़की ने मां पर बरेली ले जाकर बेचने का आरोप लगाते हुए शोर मचाने लगी। शोर सुनकर वहां मौजूद लोगों की भीड़ जुट गयी। इसकी भनक लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।

पुलिस कर्मियों के पहुंचने से पहले ही महिला वहां से भाग खड़ी हुई। पुलिस ने लड़की को कब्जे में लेकर चाइल्ड लाइन को भेज दिया है।

प्रभारी एसओ विशाल सिंह ने बताया कि किशोरी द्वारा अपनी मां पर बरेली ले जाकर बेचने की बात कही जा रही है। पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है। फरार महिला की खोजबीन में टीम लगा दी गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button