कुशीनगर में पत्रकार की निधन पर शोक सभा: कोराना योद्धा को सरकार से सहायता की मांग

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बस्ती के वरिष्ठ पत्रकार अनिल श्रीवास्तव के असामयिक मृत्यु होने पर भानु प्रताप तिवारी की अध्यक्षता में शोक सभा किया गया। इस शोक सभा में कुशीनगर जिले के एक दर्जन से अधिक पत्रकारों ने हिस्सा लिया! सभी ने बस्ती के एक न्यूज़ एजेसी के पत्रकार अनिल श्रीवास्तव के कोराना बिमारी से मृत्यु पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश सरकार से पत्रकार अनिल श्रीवास्तव के अहेतुकी सहायता की मांग की! सभी ने एक स्वर में कहा कि पत्रकार अनिल श्रीवास्तव रिपोर्टिंग करते हुए कोराना काल में शहीद हो गये, उन्हें सरकार तत्काल सहायता प्रदान करे। इस बैठक में पत्रकारों में अजय कुमार मिश्र, ज्योतिभान मिश्र, विनोद कुमार गौड़, अजय कुमार त्रिपाठी, अशोक कुमार मिश्र, राकेश गौड़, शैलेन्द्र मिश्र, उमेश कुमार गुप्त, अशोक कुमार श्रीवास्तव, संजय चाणक्य, उपेन्द्र तिवारी, अशोक मिश्र, शकील अहमद, मुन्ना मिश्र, कामाख्या मिश्र, सुमित कुमार सिंह, आदि सम्मिलित रहे।