सरकार और संगठन को पूरे तालमेल के साथ काम करने की जरूरत : राहुल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सरकार और संगठन को पूरे तालमेल के साथ काम करने की जरूरत है। यह बात राहुल गांधी ने कही है। मंगलवार को इसकी जानकारी शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हिमाचल के राजनीतिक मुद्दे पर राहुल गांधी से अनौपचारिक बातचीत हुई है। उन्होंने दिशा निर्देश दिए हैं कि सरकार और संगठन को पूरे तालमेल के साथ काम करने की जरूरत है। क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव भी आ रहे हैं। 2024 से महासंग्राम के लिए हमें तैयार रहना होगा।
फरहान अख्तर की रॉक आन प्रस्तुती का छाया दिलों और दिमाग पर जादू
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले जो 10 गारंटियां दी हैं, उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। हर एक गारंटी पूरी की जाएगी। पुरानी पेंशन बहाली इसमें प्रमुख है। साथ ही महिलाओं को 1500 रुपए देने, 680 करोड़ के पैकेज और युवाओं को रोजगार के वादे को भी पूरा किया जाएगा। जब कैबिनेट का गठन हो जाएगा और सरकार पूरे तरीके से काम करना शुरू कर देगी तो इस दिशा में आगे बढ़ेंगे। धर्मशाला में आभार रैली का आयोजन होगा और इसके बाद शीतकालीन सत्र शुरू होगा। शीतकालीन सत्र में विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कोरोना पॉजिटिव आने के चलते इनमें कुछ विलंब हुआ है।