अंतराष्ट्रीय

किम यो जोंग का दावा अमेरिका नहीं रोक सकता हमारे मिसाइल कार्यक्रम

नई  दिल्ली:उत्तर कोरिया (North Korea) ने मंगलवार को कहा कि अतिरिक्त प्रतिबंध उसके मिसाइल कार्यक्रम (missile test) को नहीं रोक सकेंगे. उत्तर कोरिया ने हाल ही में एक जासूसी उपग्रह के विकास के लिए “महत्वपूर्ण” परीक्षण किया है जिसमें दो मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों (ballistic missiles) को लॉन्च किया गया है.उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की शक्तिशाली बहन किम यो जोंग ने आधिकारिक समाचार एजेंसी को दिये एक बयान में कहा कि इस तरह का विकास सीधे देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है.

क्यों रखा जाता है हिंदू धर्म में व्रत,जानें व्रत का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व
बता दें कि अमेरिका ने दिसंबर के शुरुआत में उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ दल की केंद्रीय समिति के तीन सदस्यों पर देश के बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में शामिल रहने के आरोप में प्रतिबंध लगाया था. अमेरिकी वित्त विभाग ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा है कि इसने वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के निदेशक तथा उप निदेशक क्रमश: जॉन इल हो और यू जिन को प्रतिबंधित कर दिया है, इसके अलावा केंद्रीय समिति के एक अन्य सदस्य किम सू गिल पर भी प्रतिबंध लगाया है.

मंकी वायरस(monkey)का यह स्ट्रेन ले सकता है कोरोना से भी खतरनाक

वित्त विभाग ने कहा था कि उनके बैंक खातों और अन्य आर्थिक संपत्तियों को फ्रीज कर दिया गया है और उनके साथ किसी प्रकार का लेन देन अथवा व्यवसाय करने से अमेरिकियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. उत्तर कोरिया ने इस साल बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम की गति बढाते हुये 60 से अधिक परीक्षण किये हैं, जिसके बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर दबाब बढ़ गया है .

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button