main slideउत्तर प्रदेशराजनीति

हाथ में है केंद्र के इस मिनिस्टर का सिर, पोस्टर में मायावती को दिखाया काली मां

हाथरस (उत्तर प्रदेश). मायावती के एक पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हाथरस के सादाबाद इलाके में बाबासाहब अंबेडकर की शोभायात्रा के दौरान एक पोस्टर में मायावती को काली मां के रूप में दिखाया गया। मायावती इसमें स्मृति ईरानी का सिर हाथ में लिए हुए हैं। बता दें कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित स्टूडेंट रोहित वेमुला के सुसाइड मसले पर दोनों नेताओं के बीच संसद में तीखी बहस हुई थी। बीजेपी के विरोध के बाद हटाया गया पोस्टर…
– कस्बा सादाबाद के गांव नगला केसरी से डॉ. भीमराव अंबेडकर की परंपरागत शोभायात्रा रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे शुरू हुई थी।
– शोभायात्रा का इनॉगरेशन पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे रामजीलाल सुमन ने किया था।
– आईविटनेस के मुताबिक, देर रात शोभायात्रा नदीपुल पर पहुंची। इस दौरान एसओ महेशचंद्र की नजर इस झांकी पर पड़ गई।
– झांकी के पोस्टर में मायावती को मां काली के रूप में दिखाया गया था। वे हाथ में स्मृति ईरानी का कटा सिर लिए हुई थीं।
– इसके अलावा पीएम मोदी और आरएसएस चीफ मोहन भागवत को भी गलत तरीके से पेश किया गया था।
– यह देखते ही पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया।
एसओ ने हटवाया पोस्टर
– मौके पर पहुंचे एसओ ने जब सख्ती दिखाई तो शोभायात्रा में शामिल कुछ युवकों ने विरोध भी जताया।
– सीओ नरेंद्र देव के मौके पर पहुंचने के बाद पोस्टर को हटा लिया गया।
क्‍या कहते हैं जानकार
जानकारों की मानें तो पिछले दिनों राज्‍यसभा में रोहित वेमुला सुसाइड मामले पर स्‍मृति ईरान ने मायावती से कहा था, “ यदि आप मेरे जवाब से संतुष्ट न हों, तो आज इस सभा में कहती हूं, बसपा के एक-एक कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहती हूं। यदि आप मेरे जवाब से संतुष्ट न हों तो मैं सिर कलम करके आपके चरणों में रख दूंगी।” लगता है इसी के जवाब में बसपा कार्यकर्ता ने ये पोस्‍टर झांकी में दिखाया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button