भैंसो का तबेला बना सरकारी स्कूल

शिवपुरी। शिवपुरी जिले (government school) के लोटन गांव के शासकीय प्राथमिक स्कूल को गांव के दबंगो ने भैंसो का तबेला बनाते हुए स्कूल के तीन कमरों (government school) में पर कब्जा कर लिया।
स्कूल प्रभारी शिक्षिका ने भी स्वीकारा की विद्यालय के दो कमरों सहित शौचालय पर कब्जा किए हुए है। इसके अतिरिक्त विद्यालय के टॉयलेट पर भी कब्जा जमाए हुए हैं। साथ ही कमरों में भूसा और कंडो को भर कर रखा गया है।
http://फेरी सेवा की शुरुआत करेंगे भारत और श्रीलंका
कई सालों से स्कूल के पांच कमरों में से तीन कमरों पर अपना कब्जा जमा लिया। कई सालों से दो कमरों में ही स्कूल की कक्षाएं लग रही हैं। इस विद्यालय के जिम्मेदार शिक्षक ने न ही कब्जे को हटाना मुनासिब समझा और न ही इसकी शिकायत वरिष्ठ नेतृत्व से की। स्कूल के शिक्षकों ने सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों तक को नहीं दी। ग्रामीणों ने इसकी कई शिकायतें की लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।