मनोरंजन

पैडमैन संग होगी इंडस वैली इंटरनेशनल फिल्मोत्सव की शुरुआत

मुंबई। इंडस वैली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे संस्करण की शुरुआत अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म पैडमैन के साथ होगी। यह डिजिटल फिल्म फेस्टिवल 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलेगा।

फिल्म के निर्देशक आर. बाल्की ने कहा, मेरी फिल्म पैडमैन के साथ 2 अक्टूबर को समारोह का उद्घाटन किया जाएगा। इसी दिन शुरुआत में मैं अपनी टिप्पणी भी दूंगा। पूरे दक्षिण एशिया से यहां कई सारी बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएंगी। मुझे लगता है कि आइसोलेशन की इस मुश्किल घड़ी में पूरी दुनिया से जुड़ने का बेहतर माध्यम इन फिल्मों के अलावा कुछ और हो ही नहीं सकता। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर जैसे सितारे थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button