अपराध
रावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान तमंचा सहित एक व्यक्ति किया गिरफ्तार
कुरावली पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध असलाह संग किया गिरफ्तार। शातिराना अंदाज़ में तमंचा छुपाए पाकिस को चकमा देने की कर रहा था कोशिश। दरहसल मामला जनपद मैनपुरी के थाना व तहसील कुरावली का है जहाँ नेपाल पुत्र राजा राम निवासी नौरंगपुर, कुरावली, मैनपुरी शातिराना अंदाज़ में एक तमंचा व एक कारतूस छुपा कर कुरावली फिल्टर बाईपास से गुज़र रहा था। जहा तेज़ तर्रार उपनिरीक्षक भूपेंदर सिंह सिरोही पुलिस बल के संग चेकिंग कर रहे थे। पुलिस को चकमा देने के लिए शातिर व्यक्ति जब निकला, लेकिन उपनिरीक्षक भूपेंदर सिंह सिरोही की तेज़ निगाहों से न बच सका। जिसके बाद पुलिस द्वारा नेपाल की चेकिंग ली गई तो उसके पास से एक अदद तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। जिसे तुरन्त कुरावली थाने लाया गया और लिखा पड़ी कर जेल भेज दिया गया।