अपराध

विधवा के प्लाट की तरफ गेट लगाकर दवंगों द्वारा अवैध कब्जा की कोशिश

मैनपुरी – धारऊ निवासी प्रार्थिनी धन देवी पत्नी स्वर्गीय छविनाथ सिंह ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि मेरे मकान के आगे खाली जगह पर दरवाजा लगा दिया है गांव के ही जितेंद्र पुत्र मोहन लाल,चरन सिंह पुत्र मगन लाल, शिवम् व अनूप पुत्र चरन सिंह सभी एकराय होकर घर में घुस आए और विधवा व परिवार के सदस्यों को भद्दी गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी दी।इस बात की मैंने उच्चाधिकारियों से शिकायत की तो मौके पर पुलिस पहुंची सभी दवंग मौके से फरार हो गए बाद में उन्होंने धमकी दी कि बुढ़िया तेरे प्लांट पर हम लोग कब्जा करके ही रहेंगे मेरी ऊपर तक पहुंच बहुत है अगर तूने शिकायत की तो तेरे लड़कों को मरवा देंगे।हम लोग सभी भयभीत हैं । हमारा अधिकारियों से निवेदन है कि उक्त प्रकरण की जांच कर हमें न्याय दिलाने की कृपा करें जानकारी लगी है कि ये जमीन बरसों पहले पट्टे की दी हुई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button