उत्तर प्रदेशशिक्षा - रोज़गार
GOOD NEWS: मई में जारी होगा विज्ञापन, 9500 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती
लखनऊ. यूपी माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड यूपी में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। बोर्ड साढ़े 9 हजार पदों पर एडेड कॉलेज के प्रिंसिपल, प्रवक्ता और प्रशिक्षित स्नातक एलटी ग्रेड के पदों पर भर्ती करेगा। इसके लिए मई के पहले हफ्ते में विज्ञापन जारी होगा।
कैंडिडेट्स से 20 से 30 मई के बीच ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। बोर्ड के पदाधिकारयों ने कहा है कि टीजीटी-पीजीटी-2013 की लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेंट्स के इंटरव्यू भी 28 मई से शुरू किए जाएंगे। बाकी विषयों के रिजल्ट भी जल्द जारी किए जाएंगे।
इसके साथ ही टीजीटी-पीजीटी-2011 की परीक्षा भी करवाने की तैयारी कर ली गई है। अभी तक मामला हाईकोर्ट में होने की वजह से यह परीक्षा नहीं हो पाई थी। अब यह 15 से 17 जून के बीच दो पालियों में होगी। इसके लिए करीब छह लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था।
बोर्ड की बैठक में मौजूद अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता ने बताया कि बोर्ड ने हिंदी और अर्थशास्त्र के लिए प्रवक्ता पद की लिखित परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 2013 में हुई थी। इसमें एक पद के लिए सात कैंडिडेट सफल हुए हैं। जल्द ही उनका इंटरव्यू होगा।