अपराध

दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को ससुरालियों ने घर से निकाला । पीड़िता ने ससुरालियों के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट ।

बिछवां  – थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विवाहिता ने अपने ससुरालीजनों के खिलाफ अतिरिक्त दहेज की मांग करने व दो बर्ष पूर्व मारपीट कर घर से निकाल देंने की रिपोर्ट दर्ज कराई है । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवींन शुरु कर दी है ।
थाना क्षेत्र के गांव जमथरी निवासी विमलेश पुत्री ज़हान सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी २५ अप्रैल २०२२ को शैलेंन्द्र सिंह पुत्र राजाराम निवासी सलेमपुर खेड़िया थाना मलावन जनपद एटा के साथ हिंन्दू रीति रिवाज व दान दहेज के साथ की थी । शुरु से ही ससुरालीजन एक लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे।

मेरे पति मुझे सुन्दर न होने की वजह से महत्व नहीं देते हैं तथा संतान न होने की वजह से मुझे वांझ कहकर शारीरिक व मानसिक शोषण करते हैं । वीते दो बर्ष पूर्व मेरी सास किशोरी देवी , पति शैलेंन्द्र व देवर सुरेंन्द्र सिंह ने लाठी डंडे से मारपीट कर मुझे घर से निकाल दिया तवसे वह अपने मायके में रह रही हैं । ससुरालीजन कोई खर्चा नहीं दे रहे हैं । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवींन शुरु कर दी है ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button