अंतराष्ट्रीय
अतीत से आज तक चीन की दुस्साहस का नहीं है कोई अंत !

चीन की दुस्साहस का कोई अंत नहीं है. 30 महीने पहले लद्दाख और अब अरुणाचल प्रदेश के यांगत्से इलाके में चीनकी विश्वासघात का प्रमाण मिला है. LAC पर तवांग के पास 15 हजार फीट कीऊंचाई पर भारत-चीन की सैनिकों के बीच भिड़ंत हो गई है. दोनों ओर से कई सैनिकों के घायल होने की खबर है.