जिंदा हो उठी ‘मृत’ एक्ट्रेस, थाने पहुंच सभी को चौंकाया
मुंबई. मशहूर टीवी एक्ट्रेस वीणा कपूर को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि उनकी हत्या हो गई है और हत्या का आरोप भी उनके बेटे पर आया था. वहीं, अब एक्ट्रेस खुद सामने आकर कहा है कि वह जिंदा हैं और उनकी हत्या की खबर अफवाह (police station) थी. दरअसल, मुंबई के पॉश इलाके जुहू में कुछ दिन पहले ही एक ऐसी घटना घटी थी, जिससे टीवी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया था.
यहां के एक फ्लैट में एक बेटे ने अपनी 70 साल की मां की किसी बैट से मारकर उनकी हत्या कर दी थी, वहीं जिस सीनियर सिटीजन की हत्या हुई थी, उनका नाम वीणा कपूर था. इसके बाद सोशल मीडिया पर ये अफवाहें उड़ने लगी कि वह और कोई नहीं मशहूर अभिनेत्री वीणा कपूर थीं. इस बात की जानकारी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस नीलू कोहली ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी थी.
शायद ये पूरा कंफ्यूजन दोनों के एक ही नाम होने की वजह से हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस वीणा खुद पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई और ये बताया कि वह जिंदा हैं, हालांकि एक मृत महिला द्वारा इस तरह पुलिस में शिकायत दर्ज कराना सुनने में अजीब लगता है, लेकिन वास्तव में ऐसा हुआ है. इस दौरान कई लोगों ने एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि भी दी. इतना ही नहीं उनके बेटे को भी ट्रोल किया गया था.
अब एक्ट्रेस वीणा कपूर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें, एक्ट्रेस नीलू कोहली ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए वीणा कपूर को श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने अपने पोस्ट लिखा था, ‘वीणा जी आप इससे बेहतर डिजर्व करती थीं. मेरा दिल टूट गया है, आपके लिए यह पोस्ट कर रही हूं, क्या बोलूं? आज मेरे पास शब्द नहीं हैं. मुझे आशा है कि इतने सालों के संघर्ष के बाद आखिरकार आप शांति से आराम कर रही होंगी.’