राज्य

 किरीट सोमैया को 57 करोड़ ( 57 crore )के गबन मामले में क्लीन चिट

मुंबई. मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू टीम ने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को बचाने की मुहिम के लिए एकत्रित हुए धन की कथित हेराफेरी के मामले में भाजपा नेता किरीट सोमैया को क्लीन चिट दे दी है. इसके साथ ही टीम ने कोर्ट के समक्ष मामले में एक क्लोजर रिपोर्ट भी दाखिल की है. इससे पहले ट्रॉम्बे पुलिस ने अप्रैल माह में किरीट सोमैया और उनके बेटे के खिलाफ कथित तौर पर क्राउडफंडिंग के माध्यम से एकत्र किए गए लगभग 57 करोड़ ( 57 crore ) रुपये की हेराफेरी के लिए प्राथमिकी दर्ज की थी.

रिपोर्ट के अनुसार मामले की जांच में कोई अपराध नहीं पाया गया है. साथ ही पाया गया कि सौमैया की मंशा किसी को धोखा देने की नहीं थी. इसलिए इरादे या हरकत में कोई अपराधी नहीं पाया गया. भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत एक 53 वर्षीय पूर्व सैन्यकर्मी बन भीमराव ने दर्ज कराई थी जिन्होंने मुहिम के लिए 2000 रुपये चंदा दिया था.

जांच के दौरान किरीट सोमैया ने पुलिस को बताया कि वह अपने समर्थकों के साथ राज भवन में तत्कालीन राज्यपाल से मिलने गए थे. किरीट ने जांचकर्ताओं को बताया कि जो पैसा (लगभग 11,000 रुपये) एकत्र किया गया था, उसे तत्कालीन गवर्नर को सौंप दिया गया था. एक पुलिस सूत्र ने कहा, “57 करोड़ रुपये का मामला मीडिया की खबरों पर आधारित था. हालांकि, पुलिस को ऐसा कोई गवाह नहीं मिला, जो 57 करोड़ रुपये की वसूली की पुष्टि कर सके.” वहीं तत्कालीन राज्यपाल का निधन हो चुका है. अंतिम रिपोर्ट में 50 से अधिक गवाहों के बयान शामिल है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button