प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नगर पालिका पुराने भवन की नीलामी

कोटपूतली। कोटपूतली (auction) में नगर पालिका कोटपूतली के पुराने भवन की व्यावसायिक उपयोग को लेकर स्थानीय नगर परिषद् भवन में नीलामी (auction) प्रक्रिया में कुल 26 बोलीदाताओं ने भाग लिया। इसके लिए कुल 27 लोगों का पंजीकरण किया गया था। पंजीयन शुल्क नोन रिफण्डेबल रखा गया था। बोली कुल 37 हजार 940 रूपये प्रति वर्ग मीटर से शुरू हुई थी।

बोलीदाताओं को टोकन वितरित कर शुरुआती कीमत नगरपरिषद ने 3 करोड़ 57 लाख रुपए रखी थी जिसके बाद बोली की शुरुआत हुई। पंजीयन शुल्क के साथ-साथ धरोहर राशि के रूप में 07 लाख 14 हजार रूपये का डी.डी. या बैंकर चैक जमा करवाया गया। सवा 12 बजे से शुरू स्थानीय नगर परिषद् भवन में 5 बजे तक जारी रही। नगरपरिषद ने न्यूनतम 3 करोड़ 56 लाख रुपए से शुरू की थी। बोली दाता को नगर परिषद् द्वारा डिमांड नोट भी जारी कर दिया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button