अंतराष्ट्रीय

तवांग में भारतीय सैनिकों ने खदेड़ा तो क्या छोड़कर भाग गए चीनी सैनिक?

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भारत और चीन के सैनिकों के बीच बीते 9 दिसंबर को झड़प (India China Clash) हुई थी. तवांग सेक्टर के पास यांग्स्ते क्षेत्र में. खबर है कि चीनी सैनिकों को खदेड़ने के बाद भारतीय सैनिकों ने वहां से कुछ चीजें बरामद की हैं. इनकी तस्वीरें सामने आई हैं.सूत्रों ने बताया कि चीनी सैनिक जो स्लीपिंग बैग छोड़ कर गए हैं, वो बहुत ठंडे तापमान में खुले क्षेत्रों में रहने के लिए इस्तेमाल होते हैं. चीनी सैनिक यांग्स्ते क्षेत्र से हटने के दौरान कुछ कपड़े और उपकरण सहित दूसरे सामान भी छोड़ कर गए हैं.इससे पहले 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. बताया गया कि लगभग 300 चीनी सैनिक यांगत्से इलाके में भारतीय पोस्ट को हटाने पहुंचे थे. चीनी सैनिकों के पास कंटीली लाठी और डंडे भी थे. इस दौरान भारतीय सैनिकों ने मोर्चा संभाला.वहीं चीन ने तवांग में हुई झड़प के लिए भारत को ही जिम्मेदार ठहराया है.

न्यूज़ एजेंसी AFP के मुताबिक, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People’s Liberation Army) के वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता लॉन्ग शाओहुआ ने कहा,भारतीय सैनिकों ने अवैध तरीके से वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को क्रॉस किया था. उन्होंने रूटीन पेट्रोलिंग कर रहे चीनी सैनिकों के काम में बाधा डाली, जिसके बाद झड़प शुरू हो गई. हमने पेशेवर तरीके से मानकों के तहत मजबूत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद सीमा पर हालात सामान्य हुए.

प्रवक्ता लॉन्ग शाओहुआ ने आगे कहा कि भारत सरकार सीमा पर तैनात अपने सैनिकों को सख्ती के साथ नियंत्रित करे और चीन के साथ मिलकर बॉर्डर के इलाकों में शांति बहाल करे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button