अपराध
अज्ञात चोरों ने मंदिर से दानपात्र से चुराए नगदी व अन्य सामान।
बिछवा – थाना क्षेत्र के गांव नगला शंभू के समीप नहर की पटरी पर बने एक हनुमान शिव शंकर मंदिर से बीती रात अज्ञात चोरों ने दानपात्र को चोरी कर लिया साथ ही वहां से अन्य सामान कपड़े व अन्य पीतल के घंटे आदि चोरी कर लिए हैं मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है। नगला शंभू के समीप नहर के पटरी पर बने शिव पार्वती हनुमान मंदिर से रात्रि में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ लिया मंदिर के पुजारी जगदीश पुत्र बद्री प्रसाद ने मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी है तहरीर देते हुए उन्होंने बताया कि दानपात्र में लगभग 4 से ₹5000 के बीच रख दी थी साथ ही वहां से दान के कई कपड़े मंदिर से घंटे व अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं साथ ही दानपात्र को झाड़ियों में तोड़ कर फेंक गए हैं मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है।