खेत में मिले तेंदुए( leopard) के 2 बच्चे

मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक जिले में वन विभाग ने तेंदुए ( leopard) के बच्चे को खोजकर निकाल लिया है और उसे उसकी मां से मिलवा दिया है. दरअसल, जंगल में घूमने के दौरान दोनों बच्चे अपनी मां से बिछड़ गए थे. बिछड़ने के चलते दोनों बच्चे एक खेत में पड़े थे. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत वन विभाग को दी. वन विभाग ने दोनों बच्चों को खेत से निकाला और एक सुरक्षित जगह पर ले गए. करीब 40 मिनट उनकी मां वहां आई और दोनों को साथ लेकर चली गई.
यह पूरा वाकया वन विभाग की तरफ से लगाए गए कैमरे में कैद हो गया. इससे पहले भी नासिक के एक गांव पाथर्डी के खेत में तेंदुए के 3 बच्चे मिले थे, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी थी. वन विभाग के अधिकारियों ने इलाके को खाली कर उनका रेस्क्यू किया था और बाद में उन्हें उनकी मां से मिलवाया था.
महाराष्ट्र के नासिक में इंसानी इलाकों में तेंदुओं के घुसपैठ की खबरें बढ़ती जा रही हैं. बता दें कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भी पिछले कई दिनों से लगातार तेंदुए देखे जाने की खबर से लोग दहशत में हैं. रायगढ़ के अलीबाग की सड़कों में लगातार कई दिनों से तेंदुए देखे जा रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. गौरतलब है कि अलीबाग एक तटीय शहर है. इसे मिनी गोवा भी कहा जाता है, यहां घूमने आए हुए पर्यटकों में भी डर समाया हुआ है.