पशुपालन विभाग की रैंकिंग प्रदेशभर में काफी नीचे

उज्जैन। प्रदेशभर (ranking) में काफी नीचे 48-49वें स्थान पर जा पहुंची मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों के निराकरण में जिले के श्रम, कृषि और पशुपालन विभाग की रैंकिंग। 300 से अधिक शिकायतें विभिन्न (ranking) स्तरों पर पेंडिंग सर्वाधिक संबल योजना से जुड़ी है। 180-190 शिकायतें पेंडिंग हैं। नगरीय निकाय व पंचायत निराकरण करेगा और मंत्रालय से संबंधित हितग्राहियों का पैसा आएगा शिकायतें कम हो जाएगी।
http://पानीपत में जारी पानी को गंदा करने का डर्टी खेल
प्रदेशभर में उज्जैन के विभाग की रैंकिंग काफी नीचे 48वें स्थान पर पहुंच गई। फसल बीमा की राशि बैंक से जारी आंकड़ा कम हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उज्जैन का पशुपालन विभाग आंकड़े के बावजूद प्रदेशभर के जिलों के पशुपालन विभागों की तुलना में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने में काफी पिछड़ा हुआ है।