11 ग्राम पंचायतों के गठजोड़ से बनेगी नगर पंचायत
सुलतानपुर । जिले की लम्भुआ तहसील को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार जिले में 11 ग्राम पंचायतों की संख्या घट सकती है। इसके पीछे इन ग्राम पंचायतों का नगर पंचायत में शामिल होना बताया जा रहा है। लंभुआ तहसील मुख्यालय पर स्वीकृत नगर पंचायत में ये गांव शामिल कर लिए गए हैं। 11 ग्राम पंचायत के नगर पंचायत में शामिल होने से जिले में इस बार के चुनाव में 975 गांव ही रह जाएंगे। फिलहाल अभी निर्वाचन कार्यालय को पंचायतराज विभाग के आदेश का इंतजार है।
पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण अधिसूचना में राज्य निर्वाचन आयोग ने किसी ग्राम पंचायत का आंशिक हिस्सा दूसरी ग्राम पंचायत में व नगर निकाय में शामिल होने पर उसे विलोपित करने का आदेश जारी किया है। इसके प्रक्रिया को आयोग से जारी आदेश में 15 से 30 सितंबर तक पूरा किया जाना है।
15 से 30 सितंबर तक चलने वाली विलोपन की कार्यवाही को देखते हुए इस बार जिले की 11 ग्राम पंचायतों के अस्तित्व विहीन होने की संभावना प्रबल हो गई है। लंभुआ तहसील क्षेत्र की तहसील मुख्यालय से सटी ये ग्राम पंचायतें तहसील मुख्यालय पर स्वीकृत नगर पंचायत में शामिल कर ली गई हैं।
इन ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत में शामिल करने के लिए नगर विकास विभाग के प्रस्ताव पर शासन से अंतिम अधिसूचना भी जारी हो गई है। राज्यपाल की स्वीकृति से जारी अधिसूचना को नगर विकास विभाग ने बुधवार को ही निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दिया । अंतिम अधिसूचना निर्वाचन कार्यालय पहुंच जाने से इस बार पुनरीक्षण में 11 ग्राम पंचायतों के घट जाने की संभावना प्रबल हो गई है। 11 ग्राम पंचायतों के नगर पंचायत लंभुआ में शामिल हो जाने पर जिले में 975 ग्राम पंचायत ही रह जाएंगी। इसकी वजह से ग्राम पंचायत का चुनाव 975 ग्राम पंचायतों में ही कराया जा सकेगा।
इन ग्राम पंचायतें का छिनेगा ग्राम पंचा�