uncategrized

पत्रकार हितों के लिए ‘‘मीडिया निर्वाचन क्षेत्र’’का गठन जरूरी- अनुराग एम. सारथी

जीशान कदीर को मिली ऐप्जा- सीतापुर के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी, हिमांशु पुरी बने जिला महामंत्री आर के श्रीवास्तव जिला संरक्षक व आशीष शर्मा जिला प्रभारी आल इण्डियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐप्जा) के चेयरमैन माननीय रवीन्द्र मिश्रा जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में 22 वर्षों से पत्रकार बंधुओं के लिए मीडिया निर्वाचन क्षेत्र व जनहित के लिए गारंटेड अधिकार आयोग का गठन कराने के लिए संघर्षरत है. ऐप्जा के चीफ को-आर्डिनेटर-अनुराग एम.सारथी ने लोकतन्त्र की मजबूती एवं पत्रकार हितों के लिए ‘‘मीडिया निर्वाचन क्षेत्र’’ के गठन को बेहद जरूरी बताया। उन्होने कहा कि इसके लिए ऐप्जा उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के पत्रकार साथियों के साथ मिलकर लगातार संघर्षरत् है। जिला मुख्यालय सीतापुर के नेहरू हाल (जिला पंचायत सभागार) में ऐप्जा के चीफ को-आर्डिनेटर एवं ऐक्शन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव-अनुराग एम. सारथी ने कमेटी के गठन के लिए जिलेभर से आए पत्रकारों की एक आम मीटिंग को सम्बोधित करते हुए उपरोक्त उद्गार व्यक्त किए।

श्री सारथी ने कहा कि ऐप्जा ‘‘समस्याओं को उभारने के साथ सुधारने की मंशा’’ से कई वर्षाें से पत्रकार हितों के लिए ‘‘मीडिया निर्वाचन क्षेत्र’’ एवं जनहित के लिए ‘‘गारण्टेड अधिकार आयोग’’ का गठन कराने के लिए लगातार संघर्षरत् हैं। ऐप्जा ने प्रदेशभर में जन जागरण कर इसके लिए कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मा0 प्रधानमंत्री जी को दिल्ली जाकर ज्ञापन दिया है। कई बार दिल्ली जंतर-मंतर पर धरना दिया है। किन्तु पत्रकार हितों के लिए उठायी गई उपरोक्त मांगों पर केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा कोई कारगार कदम नहीं उठाया गया है। इसलिए हमें अभी और अधिक संघर्ष करने की जरूरत है।

उन्होंने समस्त पत्रकार साथियों को संगठित रहने का आह्वान करते हुए स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार जीशान कदीर को जनपद सीतापुर ऐप्जा के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपकर, कई पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया जिसमें जिला संरक्षक-आर.के. श्रीवास्तव, जिला प्रभारी-आशीष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष-मंगल बाजपेई, बाल गोविन्द गुप्ता, जिला महासचिव-देवी सहाय तिवारी, अनूप रस्तोगी जिला महामंत्री-हिमांशू पुरी, जिला संगठनमंत्री-सनोज मिश्रा, सूरज तिवारी, जिला सचिव-नोमान खान, मो0 सिराज, वली चैधरी, इमरान मंसूरी, के साथ तमाम तहसील पदाधिकारियों को भी मनोनीत किया। इस मीटिंग में जनपद के तमाम पत्रकारों के साथ जोनल को-आर्डिनेटर ऐप्जा-मुकेश पाण्डेय जी भी उपस्थित रहे। एवं तमाम तहसील के पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई जिसमें तह0 अध्यक्ष सिधौली-अतुल तिवारी, तह0 महामंत्री-गुरूप्रीत सिंह, तह0 मिश्रिख-आलोक शुक्ला,तह0 उपाध्यक्ष-शैलेश त्रिपाठी, तह0संगठन मंत्री- धर्मेन्द्र प्रताप सिंह,तह0 महासचिव-गोपीनाथ गुप्ता, तह0 अध्यक्ष लहरपुर-विपिन अवस्थी, बिसवां तहसील उपाध्यक्ष-आदर्श श्रीवास्तव, के साथ ब्लाक सकरन व सीतापुर नगर के तमाम पदाधिकारियो की निुयक्ति की गई जिसके साथ तमाम पत्रकार साथियों ने सदस्यता भी ग्रहण की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button