जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिये निर्देश
सुलतानपुर / जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा आज कोविड-19 के दृष्टिगत एल-2 हास्पिटल को चिन्हित कर तैयार कराने के लिये जिला चिकित्सालय/महिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम महिला चिकित्सालय का एम0सी0एच0 विंग का निरीक्षण करते हुए क्या-क्या प्रक्रिया संचालित है के सम्बन्ध में सीएमएस महिला चिकित्सालय से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये।
जिलाधिकारी को सीएमएस महिला चिकित्सालय द्वारा अवगत कराया गया कि आउट डूर पेंसेन्ट, मेडिसिन स्टोर आदि यहाँ चलाया जा रहा है। उन्होंने पुराने महिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से आइसोलेशन वार्ड, आई वार्ड तथा प्राइवेट वार्ड का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्साधीक्षक पुरूष/महिला के साथ बैठक कर चिकित्सालय के संचालन के सम्बन्ध में विचार-विमर्श भी किया। जिला चिकित्सालय में सीएमओ कार्यालय संचालित हो रहा था। अब वहाँ पर ड्रग इंस्पेक्टर का कार्यालय, होमियोपैथिक कार्यालय एवं रेड क्रास सोसाइटी संचालित रहा है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधीक्षक पुरूष/महिला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित चिकित्सालय के चिकित्सक एवं स्टाफ आदि उपस्थित रहे।