पुतिन ने दुनिया को दी बड़ी धमकी(big threat )

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुनिया के देशों को एक बड़ी चेतावनी (big threat ) दी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी देश रूस पर परमाणु हथियार गिराने की कोशिश करेगा तो वह उस देश का धरती से ‘सफाया’ कर देगा. पुतिन ने कहा कि रूस के हाइपरसोनिक हथियार किसी भी देश को करारा जवाब देने के लिए काफी है, जो परमाणु हथियारों से रूस पर हमला करने की हिम्मत करेगा.
रूस के राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया कि वह अमेरिका जैसा नहीं है जो पहले परमाणु हमले की शुरुआत करे. राष्ट्रपति पुतिन ने यह भी कहा कि 150,000 हाल ही में भर्ती हुए लड़ाके यूक्रेन में तैनात होने की इंतजार कर रहे थे. उन्होंने यह भी दावा किया कि यूक्रेन में युद्ध के लिए अतिरिक्त सैनिकों की भर्ती करने की कोई जरूरत नहीं है.
राष्ट्रपति पुतिन ने दिया बड़ा बयान
रूस ने सितंबर और अक्टूबर में 300000 से ज्यादा रिजर्व सैनिकों को बुलाया था. पुतिन ने कहा कि सैनिकों का मोबिलाजेशन खत्म हो चुका है. हालांकि उन्होंने इसे रोकने वाले आधिकारिक आदेश को जारी करने से इनकार किया है. ऐसे में आशंका है कि जल्द ही रूस में दूसरी बार रिजर्व सैनिकों को मोबिलाइज किया जा सकता है. राष्ट्रपति पुतिन ने स्वीकार किया कि हाल के महीनों में मास्को द्वारा यूक्रेन में लड़ने के लिए तैयार किए गए सैनिकों के लिए उपकरण और कपड़े खरीदने में कुछ समस्याएं आ रही थीं.
उन्होंने का कि रूस तेल उत्पादन में कटौती कर सकता है और किसी भी देश को तेल बेचने से मना कर भी कर देगा. पुतिन ने कहा कि रूस का ओपेक के साथ उत्पादन को लेकर समझौता था इसलिए इतना बड़ा कदम अभी तक नहीं उठाया गया.