main slideअंतराष्ट्रीय

लंदन की अदालत पंहुचा पार्किंग विवाद

लंदन (parking brawl) में घर से बाहर पार्किंग को लेकर दो भारतीय मूल के परिवारों में गत सात साल से विवाद चल रहा है। विवाद हिलिंगटन के लंदन बोरो स्थित हेरिफील्ड क्षेत्र में घरों के बाहर तीन पार्किंग (parking brawl) स्थलों के आसपास के क्षेत्र का है।

कोठारी बंधुओं ने शिकायत की कि सोरेस ने उनके लिए पार्किंग का इस्तेमाल असंभव बना दिया है। कोठारी परिवार समझौता खत्म होने के बाद दो साल तक विवादित जगह पर गाड़ी खड़ी करता रहा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button