अपराध
जौनपुर में कोचिंग से घर जा रही छात्रा की पिकअप की चपेट में आने से मौत
जौनपुर- केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरायबीरू रेलवे स्टेशन रोड पर बुधवार को कोचिंग से पढ़कर घर जा रही छात्रा की पिकअप के पिकअप की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़कर लिया। पुलिस ने पिकअप को भी कब्जे में ले लिया। वंशिका विश्वकर्मा (17) पुत्री धनंजय विश्वकर्मा नगर के एक कोचिंग से पढ़कर साइकिल से अकबरपुर गांव अपने घर जा रही थी।
स्टेशन रोड के पास जब वह पहुंची तो पीछे से तेज गति से जा रही पिकअप ने टक्कर मार दिया। इस घटना में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, कुछ दूर जाने पर ग्रामीणों ने पिकअप को पकड़ लिया। घटना स्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी। जाम की स्थिति बनने पर पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया। प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है।