अपराध

महिला और उसके पति के साथ मारपीट के बाद पुलिस ने मामला किया दर्ज !

किशनी – गांव इन्दरपुर सुजानपुर निवासी मीनादेवी पत्नी बबलू कठेरिया ने पुलिस को शिकायत की कि सोमवार को वह एसबीआई की शाखा कैथोली से पैसे निकालने गई थी। वहीं पर कैथोली निवासी सोनू पुत्र वर्मादीन कठेरिया वहां मिलगया और उनके साथ गालीगलौज कर डण्डों से मारापीटा और उनको पैसे निकालने से रोक दिया। आरोप है कि आरोपी ने पीडिता को सडक पर उठा कर पटक दिया और मोहकमपुर की पुलिया तक खदेडा। उसी समय उनके पति भी मौके पर आगये तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button