प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
राजस्थान में रात के बाद कम होने लगा अब दिन में भी तापमान
जयपुर। सर्दी (Temperature) धीरे-धीरे राजस्थान (Temperature) में जोर पकड़ रही है। आगे ऐसे ही सर्दी का दौर जारी रहेगा। दिन और रात के तापमान में कई शहरों में दो डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट देखने को मिल सकती है।
जयपुर से मौसम केन्द्र जारी राज्य में किसी भी जगह अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को नहीं छुआ है। दिन और रात में तेज सर्दी पड़ने का असर लोगों की दिनचर्या पर भी दिखने लगा है।
जयपुर, सीकर, कोटा, उदयपुर समेत कई शहरों में दिन में हल्की सर्द हवाएं चलने लोगों को दिन में भी भरी धूप में भी हल्की सर्दी का अहसास होने लग गया है।
30 नवंबर को बीकानेर में पारा 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। बीकानेर के अलावा आज नागौर जिले में भी सीजन की सबसे ठंडी रात रही, जहां न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।