main slideराष्ट्रीय

छह बोइंग-777 विमानों को लीज पर लेने की तैयारी -Air India

एयर इंडिया अपने मौजूदा विमानों के बेड़े का विस्तार करेगी. इसके लिए एयर इंडिया साल की शुरुआत में घोषित 30 विमानों को लीज पर लेने के अलावा छह और बड़े बोइंग बी777 विमान पट्टे पर ले रही है. Air India News -: एयर इंडिया अपने मौजूदा विमानों के बेड़े का विस्तार करेगी. इसके लिए एयर इंडिया साल की शुरुआत में घोषित 30 विमानों को लीज पर लेने के अलावा छह और बड़े बोइंग बी777 विमान पट्टे पर ले रही है.

इससे पहले टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी ने घोषणा की थी कि उसने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवा नेटवर्क के विस्तार के लिए बेड़े में 12 विमान (छह बोइंग 777-300ईआर और छह एयरबस ए320 नियो) को पट्टे पर लेने का फैसला किया है. एयर इंडिया ने एक संशोधित बयान में कहा कि वह अपने मौजूदा बेड़े को और बढ़ाने के लिए छह बी777-300ईआर विमान पट्टे पर लेगी.

इन विमानों को एयरलाइन के बेड़े में 2023 की पहली छमाही में शामिल किए जाने की उम्मीद है. एयरलाइन ने कहा कि इसके बी 777-300 ईआर को देश के महानगरों को अधिक अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से जोड़ने के लिए तैनात किया जाएगा. बयान में कहा गया है कि एयर इंडिया ने लंबे समय से ठप खड़े 19 विमानों को परिचालन में दोबारा शामिल किया है. इसके अतिरिक्त नौ और ऐसे विमानों को बेड़े में शामिल किए जाने की उम्मीद है. एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने कहा, ‘हमारे नेटवर्क का विस्तार एयर इंडिया के विहान.एआई परिवर्तन यात्रा का एक अनिवार्य हिस्सा है. हम घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संपर्क और उड़ानों के फेरे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button