अंतराष्ट्रीय
हिजाब प्रदर्शन ( protests)को लेकर ईरान सरकार ने बड़ा फैसला

तेहरान. महसा अमिनी की मौत के बाद करीब दो महीने तक चले देशव्यापी प्रदर्शन ( protests) के बाद ईरान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए देश की नैतिकता पुलिस को भंग करने का फैसला किया है. बता दें कि तेहरान में नैतिकता पुलिस द्वारा 22 वर्षीय महसा अमिनी को गिरफ्तार किए जाने के बाद हिरासत में मौत हो गई थी. इसके बाद बीते 16 दिसंबर से पूरे ईरान में घातक प्रदर्शन तेज हो गया. ईरान के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद जफर मोंटेजरी के हवाले से लिखा, “नैतिकता पुलिस का न्यायपालिका से कोई लेना-देना नहीं है” और इसे समाप्त करने का फैसला किया गया है.
दरअसल, अटॉर्नी जनरल ने ये टिप्पणी उस वक्त की जब एक धार्मिक सम्मेलन में मौजूद एक प्रतिभागी ने नैतिकता पुलिस को समाप्त करने के फैसले पर सवाल किया.