पाकिस्तान में सेना (Army killed ) ने एक खूंखार आतंकी सरगना को किया ढेर

पेशावर. पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी हिस्से में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी कमांडर को मार गिराया,(Army killed ) जो हाई प्रोफाइल आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर वांछित था. सेना ने यह जानकारी दी. सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि 2 दिसंबर को उत्तरी वजीरिस्तान के शेवा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी कमांडर मुहम्मद नूर उर्फ सरकई मारा गया था.
पाकिस्तान के सुरक्षा बलों के खिलाफ कई आतंकी गतिविधियों में शामिल होने और अपहरण तथा फिरौती के अनेक मामलों में शामिल होने के कारण नूर आतंकवाद विरोधी विभाग (सीटीडी) द्वारा वांछित था. आईएसपीआर ने कहा कि ‘जबरदस्त गोलीबारी के दौरान कुख्यात आतंकवादी कमांडर मुहम्मद नूर उर्फ सरकई मारा गया. उसके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं.’ गौरतलब है कि पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना का एक जवान शहीद हो गया था.
अफगानिस्ता में तालिबान की सरकार बनने के बाद से ही पाकिस्तान के खिलाफ आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को पाकिस्तानी दूतावास के प्रभारी एक आतंकी हमले में बाल-बाल बच गए. पाकिस्तान ने इस घटना की निंदा करते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है. अफगानिस्तान में पाकिस्तानी मिशन के प्रभारी उबैदुर रहमान निजामनी को अज्ञात बंदूकधारियों ने उस समय निशाना बनाया, जब वह दूतावास परिसर में टहल रहे थे. लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बचा लिया. इस हमले में एक सुरक्षा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूत्रों के अनुसार मिशन के प्रमुख और अन्य अधिकारियों को अस्थाई तौर पर पाकिस्तान वापस बुलाया जा रहा है. साप्ताहिक अवकाश होने के कारण घटना के समय पाकिस्तानी दूतावास में कोई कामकाज नहीं हो रहा था. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना की निंदा की और जांच की मांग की.