प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंच गए कर्नाटक से 4 हाथी
नर्मदापुरम । कर्नाटक (Tiger Reserve) के बंदीपुर टाइगर रिजर्व रामपुर हाथी कैंप से 4 हाथियों को लेकर एसटीआर की टीम 29 नवंबर (Tiger Reserve) को पहुंच गए हैं।
हाथियों को लाने को लेकर एसटीआर की टीम पिछले एक महीने से जुटी थी।रास्ते में जंगल और नेशनल पार्क कोर एरिया पर जगह-जगह हाथियों को रात में ठहरने की व्यवस्था की गई है।
कर्नाटक से 4 हाथी इसमें 2 मेल और 2 फीमेल है। कर्नाटक के मैसूर के नागरहोल टाइगर रिजर्व में एशियाई हाथी होते हैं। एशियाई हाथी रात में ज्यादा सक्रिय होते हैं।
150 किलो सामग्री खा सकते हैं। इनके कान बड़े होते हैं। वजन 3 से 5 हजार किलो होता है। हाथी एक दिन में 200 लीटर तक पानी पी लेते हैं।