main slideउत्तर प्रदेश

जिला निवार्चन अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समिति का निरीक्षण किया !

मैनपुरी 01 दिसम्बर, 2022- जिला निवार्चन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समिति के निरीक्षण के दौरान मतगणना हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले सभी चबूतरों पर तत्काल बैरीकेडिंग कराकर जाली, प्रकाश व्यवस्था आदि का कार्य तत्काल पूर्ण कराने, स्ट्राॅगरूम को भारत निवार्चन आयोग के मानकों के अनुसार सुरक्षा मानकों के तहत तैयार किये जाने के निदेर्श अधिशाषी अभियंता लोक निमार्ण को देते हुये कहा कि कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाये, प्रत्येक कार्य का अधिशाषी अभियंता स्वयं निरीक्षण करें, कहीं भी कोई कमी न रहे। उन्होने सचिव मंडी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को आदेशित करते हुये कहा कि तत्काल सफाई कमिर्यों की संख्या बढ़ाकर पूरे परिसर की सफाई करायी जाये कहीं भी कूड़ा, ईंट-पत्थर आदि न दिखाई दें।

मण्डी परिसर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने कहा कि पार्टी रवाना होने के लिए विधान सभावार वाहनों को खड़ा किया जायें। सभी वाहनों पर नम्बरिंग हो और वही नम्बर कामिर्कों के डियूटी प्रपत्र पर भी दर्ज हो ताकि उन्हें वाहन ढूढ़ने में कोई कठिनाई न हो। मतगणना समाप्त होने तक कृषि उत्पादन मंडी समिति के परिसर में बने 107- विधान सभा मैनपुरी, 108- विधान सभा भोगांव, 109- विधान सभा किशनी (अ.जा.) एवं 110-विधान सभा करहल के स्ट्रांगरूमों की सुरक्षा हेतु इनर एवं आउटर काडर्न बनाकर सुरक्षा के बेहतर बंदोबस्त किये जायें।

अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका तत्काल सफाई कमिर्यों की संख्या बढ़ाकर पूरे परिसर की सफाई करायी जाये कहीं भी कूड़ा, ईंट-पत्थर आदि न दिखाई दें:– अविनाश कृष्ण सिंह

 श्री सिंह ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निदेर्शित करते हुये कहा कि पार्टी रवानगी एवं मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे। सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूर्ण की जायें।  उन्होने कहा कि पार्टी रवानगी से लेकर मतगणना तक की सभी तैयारियां कल सायं तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर ली जायें। उन्होने प्रभारी अधिकारी यातायात, रूटचार्ट से कहा कि पार्टी रवाना होने के लिए विधान सभावार वाहनों को खड़ा किया जायें।

सभी वाहनों पर नम्बरिंग हो और वही नम्बर कामिर्को के डियूटी प्रपत्र पर भी दर्ज हो ताकि उन्हें वाहन ढूढ़ने में कोई असुविधा न हो। प्रत्येक वाहन का लेआउट, कौन सा वाहन कहां खड़ा होगा, का खाका तैयार कर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था करें। उन्होने उप जिला निवार्चन अधिकारी से कहा कि प्रत्येक गणना पंडाल में फोटोस्टेट मशीन, सी.सी.टी.वी. कैमरे सीलिंग-पैकिंग हेतु समस्त सामग्री की व्यवस्था रहे।

उन्होने कहा कि विधान सभा क्षेत्र मैनपुरी, भोगांव के कामिर्कों हेतु वाहन गेट नम्बर-02 के समीप, विधानसभा क्षेत्र किशनी, करहल के कामिर्कों हेतु वाहन गेट नम्बर-03 स्टेडियम की ओर से करहल, किशनी गणना पंडाल के पीछे खडे़ होंगे। सम्बन्धित विधानसभा के मतदान कामिर्क को निधार्रित स्थलों से वाहन उपलब्ध होंगे। उन्होने अधिशाषी अभियंता लोक निमार्ण से कहा कि स्ट्राॅगरूम में सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रहें।

सी.सी.टी.वी. कैमरे इस प्रकार लगाये जायें, कि प्रत्येक स्ट्राॅगरूम उनकी ज़द में रहे, जिन कमरों में स्ट्राॅगरूम बनाये जाने हैं। उनकी छतों को अवश्य देखा जाये, सफाई के साथ-साथ कमरों में सीलन से बचाव के मुकम्मल इंतजाम किये जायें। स्ट्राॅगरूम से गणना पंडाल तक ईवीएम को ले जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा के दृष्टिगत मजबूत बैरिकेडिंग करायी जाये, अधिशाषी अभियंता विद्युत सुरक्षा से विद्युत सुरक्षा सम्बन्धी प्रमाण पत्र लिया जाये।   निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निमार्ण सुधीर भारद्वाज, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद लालचन्द भारती, सचिव मंडी नवीन कोहली, अवर अभियंता लोक निमार्ण कमल कुमार आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button