सपा का समर्थन न करने पर रुपये लूटे,गोली मारने की दी धमकी !
किशनी – मैनपुरी उपचुनाव में वोट को लेकर रस्साकशी शुरू हो चुकी है।सपा को वोट न देने को लेकर भाजपा सर्मथकों को दबंगों ने जमकर पीटा और रुपये लूटकर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य के देवर सहित दो पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
थाना क्षेत्र के इन्दरपुर निवासी सौरभ चौहान पुत्र राजकुमार सिंह,राघवेंद्र सिंह उर्फ अंशू पुत्र भारत सिंह चौहान व रिंकू चौहान पुत्र रामबलि चौहान ने बुधवार को थाने पर तहरीर दी।उन्होंने बताया कि वह लोग छिबरामऊ में एक शादी से वापस होकर घर आ रहे थे।इन्दरपुर गांव के पास ईंट भट्टा मालिक दुष्यंत सिंह उर्फ बाबा पुत्र वीरभान सिंह यादव व संजू यादव ने शराब पीकर उनका रास्ता रोक लिया और सपा को वोट देने का दबाब बनाने लगे।मना करने पर दबंगो ने उनके साथ मारपीट कर सौरभ से तीन हजार,राघवेंद्र के 4300 रुपये लूट लिए।आरोपियों के साथ 4-5 अज्ञात लोगों ने भी मारपीट कर गोली मारने की धमकी दी है।घटना के बाद से रिंकू चौहान गायब है जिसके अपहरण का अंदेशा हो रहा है।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 397,395,364 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।वहीं आरोपी दुष्यंत यादव सपा की पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजेता यादव का देवर है।