main slideउत्तर प्रदेश

सड़क सुरक्षा के तहत सेंट थॉमस एकेडमी के छात्र छात्राओं ने निकाली रैली वाहन चालकों को किया जागरूक !

बिछवा – क्षेत्र के गांव बीलो रोड फर्दपुर पर स्थित सेंट थॉमस एकेडमी के छात्र छात्राओं ने बुधवार की सुबह सड़क सुरक्षा यातायात माह के तहत रैली निकाल चार पहिया वाहनों व दो पहिया वाहनों के चालको को जागरूक किया। रैली को विद्यालय से प्रबंधक सर्वेश सिंह द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया।

गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाने के लिए किया प्रेरित

रैली विद्यालय से घूमती हुई फर्दपुर मलपुपु मार्ग से घूमती हुई जगह-जगह लोगों को जागरुक करते हुए बच्चे नजर आए। इस मौके पर बिना हैलमेट के बाइक चालको को गुलाब का फूल देकर उन्हें हैलमेट लगाने के लिए व चार पहिया वाहनों के चालको को फूल देकर सीट बैल्ट लगाने के जागरूक किया । साथ ही लंबी कतारों के साथ हाथों में तरह-तरह की पट्टिका लेकर न्नहे मुन्ने बच्चे अभिभावकों को जागरूक करते हुए नारे लगाते हुए नजर आ रहे थे। इस मौके पर प्रबंधक सर्वेश कुमार प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह अध्यापकअभिमन्यु पांडेय रोहित विनय सोहिनी चौहान गरिमा मुस्कान कंचन आकांछा रागिनी रोहित कुमार मुस्कान गुनगुन पाल जाह्नवी यादव अंश प्रताप आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button