main slideउत्तर प्रदेश

गम्भीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि मतदान के दिन कोई संशय न रहे, कोई भी कर्मी किसी का अतिथ्य स्वीकार न करे- जिला निवार्चन अधिकारी

मैनपुरी 29 नवम्बर, 2022- जिला निवार्चन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने लोकसभा उप निवार्चन-22 के अन्तगर्त प्रशिक्षण के तीसरे दिन द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कामिर्कों से संवाद करते हुये कहा कि निवार्चन को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिये सबसे अहम भूमिका मतदान कामिर्कों की होती है। भारत निवार्चन आयोग द्वारा मतदान केन्द्र के भीतर विधिक शक्तियां पीठासीन अधिकारी को प्रदत्त की गयी है। बूथ के अन्दर पीठासीन अधिकारी द्वारा लिया गया निणर्य मान्य होगा, इसलिए पीठासीन अधिकारी पीठासीन पुस्तिका को अवश्य पढ़ लें। प्रत्येक गतिविधि, क्रिया-कलाप की जानकारी करें,

मतदान केन्द्र पर पहुंचने से लेकर मतदान समाप्ति तक निधार्रित प्रक्रिया के अनुसार अपने दायित्वों को अंजाम दें, पार्टी रवानगी की तिथि 04 दिसम्बर को कृषि उत्पादन मंडी समिति से सामग्री, ईवीएम प्राप्त करने के उपरांत सामग्री का भली-भांति मिलान करें। ईवीएम के कंन्ट्रोल, बैलेट यूनिट, वीवी पैट को कनेक्ट कर ईवीएम का संचालन कर अवश्य देख लें, मतदान के दिन यानि 05 दिसम्बर को प्रातः 05.30 बजे तक मतदान अभिकतार्ओं की उपस्थिति में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में मॉक-पोल की प्रक्रिया पूर्ण कराकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को क्लियर करने के उपरांत ठीक प्रातः 07 बजे मतदान प्रक्रिया प्रारंभ करायें। मतदान प्रक्रिया के दौरान कोई संशय हो तो हड़बड़ी न करें, बल्कि तत्काल अपने जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट से सम्पर्क कर आशंका दूर करें। उन्होने कहा कि जनपद के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदान प्रक्रिया की बेवकास्टिंग होगी। प्रत्येक मतदान कर्मी कैमरे की जद में रहेगा, इसलिए ऐसा कोई कृत्य न करें जिससे आपकी कायर्शैली संदिग्ध दिखे, पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान निष्पक्षता के साथ भारत निवार्चन आयोग के निदेर्शों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराते हुये अपने दायित्वों को अंजाम दें।
श्री सिंह ने कहा कि ईवीएम के संचालन से पूरी तरह भिज्ञ हो लें। मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ होने पर सबसे अधिक दिक्कतें ईवीएम की ही आती है। यदि मतदान कामिर्क अपने कार्यो एवं दायित्वों के प्रति सजग होंगे, उन्हें अपने कार्यो की भली-भांति जानकारी होगी। तो मतदान प्रक्रिया के समय किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी और मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न होगी। उन्होने कहा कि सभी मतदान कामिर्क निष्पक्ष रहकर आयोग के निदेर्शों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न करायें, मतदान केन्द्र पर पहुंचने के बाद किसी का अतिथ्य स्वीकार न करें। उन्होने कहा कि आप में से अधिकांश लोगों द्वारा इससे पूर्व कई मतदान कराये होगें। आप सब लोग योग्य, अनुभवी है फिर भी यदि आपके मन में ईवीएम के संचालन एवं अन्य किसी प्रकार की आशंका हो तो उसको अपने मास्टर ट्रेनर से दूर कर लें। सभी मतदान कामिर्क बिना किसी के दबाव में आये अपने दायित्वों का निवर्हन निष्पक्षता से करें। ऐसा कोई कृत्य न करें जिससे आपकी कायर्शैली पर संदेह हो, निष्पक्ष रहकर मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करायें।

 प्रभारी अधिकारी कामिर्क विनोद कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन, मतदान अधिकारियों से सीधे संवाद करते हुये कहा कि ईवीएम को आपस में जोड़ने की प्रक्रिया को कई-कई बार करके देख लें। मतदान के दिन सबसे अधिक समस्या ईवीएम को लेकर होती है। उन्होने कहा कि पूरे धैर्य के साथ मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक सजग रहकर कार्य करें।

सभी मतदेय स्थलों पर समस्त मूल-भूत सुविधाएं यथा पीने हेतु स्वच्छ पानी, आंतरिक, बाहरी विद्युतीकरण व्यवस्था, महिला-पुरुष हेतु अलग-अलग शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था कराई गई है। उन्होने कहा कि सभी कामिर्क मतदान सामग्री का भलि-भांति मिलान कर लें, कंट्रोल यूनिट का रिजल्ट सेशन का इनर डोर सील करने हेतु ए.बी. ग्रीन पेपर सील, कंट्रोल यूनिट का रिजल्ट सेशन का आउटर डोर सील करने हेतु पिंक स्ट्रिप सील, वीवीपैट से मॉक पोल करने के पश्चात प्राप्त स्लिप बाक्स को सील करने हेतु पेपर सील सांविधिक एवं असांविधिक लिफाफे मतदाता सूची की तीन चिन्हित प्रतियां, मतदाता सूची उसी मतदेय स्थल की है।

जहां आपको मतदान कराने हेतु प्रस्थान कर रहे हैं, का अवश्य मिलान किया जाये, प्रारूप-17 क मतदाताओं का रजिस्टर, नविदत्त मतपत्र, अमिट स्याही, ऐरोक्रास रबर मोहर, सील, स्पेशल टैग आदि की चेक लिस्ट से पूर्ण जांच करने के बाद अपने निधार्रित वाहन पर बैठें।

इस अवसर पर उप जिला निवार्चन अधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी मैनपुरी, किशनी, नवोदिता शर्मा, आर.एन.वर्मा, आचार्य टीईपी सेन्टर धीरेन्द्र कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, प्रचार्य डाॅयट नरेन्द्र पाल सिंह, सुदिति ग्लोवल एकेडेमी से डा. राम मोहन, प्रभारी अधिकारी ईवीएम प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button