दलीपपुर कैलई में जंगली सूअर का आतंक एक दिन में तीन लोगों पर किया हमला !
बिछवा – थाना क्षेत्र के गांव दलीपपुर कैलई में जंगली सूअरों का काफी आतंक बढ़ गया है एक दिन में विभिन्न जगह काम कर रहे किसानों पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया जिसमें 3 लोग घायल हुए हैं सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया गया है। गांव निवासी कुंवर पाल पुत्र हीरालाल जबर सिंह पुत्र जगदीश पाल प्रवीण पुत्र बोध सिंह जंगली सूअरों के हमलों से घायल हुए हैं इनमें से कुमरपाल अपने खेत से घर आ रहे थे गांव के पास पीछे से सूअर ने टक्कर मारकर घायल कर दिया ,जबर सिंह लकड़ी काट रहा था हमला करके उसे भी घायल कर दिया उसके बाद प्रवीण कुमार लहसुन की निराई कर रहे थे जाकर पीछे से हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने जंगली सूअर को घेरने का काफी प्रयास किया लेकिन गांव के किनारे बबूल के जंगलों में जंगली सूअर भाग गए साथ ही आए दिन जंगली सूअर ग्रामीणों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं घायल युवकों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।