दण्डित बन्दियों की समयपूर्व रिहाई के सम्बंध में प्रचलित कार्यवाही पर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया गया !
दिल्ली – उoप्रo राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार माननीया जिला जज / अध्यक्षा श्रीमती कमलेश कच्छल जी की अध्यक्षता में आज दिनांक 28.11.2022 को मासिक अनुश्रवण समिति की बैठक के साथ अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक आहूत की गयी। अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक में जिला जज / अध्यक्षा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा, सदस्य श्री बी०डी० गुप्ता, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा, जिलाधिकारी – बांदा श्रीमती दीपा रंजन, पुलिस अधीक्षक – बांदा, श्री अभिनन्दन व प्रभारी जेल अधीक्षक / जेलर श्री वीरेन्द्र कुमार वर्मा के द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आजीवन कारावास से दण्डित बन्दियों की समयपूर्व रिहाई के सम्बंध में प्रचलित कार्यवाही पर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया गया तथा इस सम्बंध में लम्बित प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के उपायों पर भी चर्चा की गई|