main slideउत्तर प्रदेश
जिला जेल में विचाराधीन बंदी की उपचार के दौरान मौत !
जौनपुर – जिला कारागार में 70 वर्षीय विचाराधीन बंदी की उपचार के दौरान मौत हो गई। सोमवार की रात बंदी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। सिकरारा थाना क्षेत्र के शेरवा गांव निवासी रामनाथ यादव जो धोखाधड़ी के एक मामले में जिला कारागार में रहे। सोमवार शाम लगभग 7:00 बजे बंदी की हालत अचानक खराब होने लगी। कारागार प्रशासन द्वारा उक्त बंदी को रात्रि लगभग 8:00 बजे जिला अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया और परिजनों को भी सूचना दी गई। परिजन भी आकर देखभाल करने लगे। 70 वर्षीय बंदी रामनाथ यादव की आज उच्च न्यायालय प्रयागराज में जमानत प्रार्थना पत्र पर न्यायालय को सुनवाई करना था, लेकिन जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होने के पूर्व मंगलवार सुबह लगभग 8:30 बजे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।