द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files)के लिए भारत में इस्राइल के राजदूत नाओर गिलोन ने ‘मांगी माफी
नई दिल्ली: इस्राइली फिल्म निर्माता और भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के जूरी हेड नदव लापिड ने द्वारा ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को ‘अश्लील और प्रोपेगेंडा फिल्म’ बताए जाने के एक दिन बाद भारत में इस्राइल के राजदूत नाओर गिलोन ने माफी मांगी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत और इस्राइल, दोनों देशों और यहां के लोगों के बीच दोस्ती बहुत मजबूत है. आपने (नदव लापिड) जो नुकसान पहुंचाया है, वह ठीक हो जाएगा. एक इंसान के रूप में मुझे शर्म आती है और हम अपने मेजबानों से उस बुरे तरीके के लिए माफी मांगना चाहते हैं कि हमने उनकी उदारता और दोस्ती के बदले यह दिया है.’ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत में इस्राइल के राजदूत नाओर गिलोन के बयान का समर्थन करते हुए उनके ट्वीट को रीट्वीट किया है. आपको बता दें कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से किया जाता है.
गोवा में आयोजित 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग पर जूरी हेड नदव लापिड ने हैरानी जताई थी. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को देखकर लगा कि यह केवल प्रचार के लिए बनाई गई है और वल्गर है. इस तरह की फिल्में एक प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल और कलात्मक, प्रतिस्पर्धी वर्ग के लिए ठीक नहीं हैं. नदव लापिड ने TKF को लेकर जिस समय यह टिप्पणी की, उस समय केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंच पर उनके बगल में ही खड़े थे. विवेक रंजन अग्निहोत्री इस फिल्म के निर्देशक हैं. उनका कहना है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के जरिए उन्होंने दुनिया को कश्मीरी पंडितों की आपबीती दिखाई सुनाई है, जिन्हें 3 दशक पहले अपने ही राज्य से विस्थापित होना पड़ा और अपने ही देश में शरणार्थी बनकर रहना पड़ा. मालूम हो कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड प्रदर्शन किया. फिल्म बनाने में करीब 17 करोड़ का खर्च आया था और इसने वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ के करीब का कलेक्शन किया.