उत्तराखंड
देहरादून में 18 सितम्बर को बिजली-पानी के बिलों की होली जलाएंगे : किशोर

नई टिहरी। उत्तराखंड वनाधिकार अभियान के तहत कांग्रेस और सहयोगी संगठन 18 सितम्बर को पानी और बिजली के बिलों की होली देहरादून में जलायेंगे। यह जानकारी मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय आसन्न विधानसभा सत्र में विधायकों को उनके कर्तव्य को स्मरण दिलाने के लिए लिया गया है। उत्तराखंड वनाधिकार कांग्रेस कई वर्षों से उत्तराखंडियों को जल, जंगल और जमीन पर पुश्तैनी हक-हकूकों और वनाधिकारों को दिलाने के लिए प्रयासरत है।