main slideराजनीति

ड्यूटी पर लगे कर्मी अपना मतदान डाक मतपत्र से करे !

मैनपुरी 27 नवम्बर, 2022- जिला निवार्चन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि लोकसभा उप निवार्चन-22 में भारत निवार्चन आयोग के दिशा-निदेर्शों के क्रम में अनुपस्थित मतदाताओं को डाक मतपत्र से सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग आफीसर 107-मैनपुरी, 108-भोगांव, 109-किशनी (अ.जा.), 110-करहल के नियंत्रण एवं पयर्वेक्षण में तथा भारत निवार्चन आयोग के दिशा-निदेर्शों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुये डाक मतपत्र से मतदान कराने हेतु मतदान, सहायक मतदान अधिकारी, माइक्रो आब्जवर्र, चतुर्थ श्रेणी कर्मी को तैनात किया गया है। उन्होने बताया कि लोकसभा निवार्चन क्षेत्र में सम्मिलित विधानसभा 107- मैनपुरी क्षेत्र हेतु पोलिंग पाटीर् संख्या 01 में मतदान अधिकारी के रूप में राजकुमार तहसीलदार जिनका मो.न. 9454417405, सहायक मतदान अधिकारी के रूप में कानूनगो विमल भदौरिया जिनका मो.न. 9897475371, मनोज गुप्ता लेखपाल जिनका मो.न. 8126517641, माइक्रो आब्जर्वर के रूप मे ंतैनात ओम नारायण शर्मा विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम जिनका मो.न. 7905565949, चतुर्थ श्रेणी कमर्चारी आशाराम संग्रह सेवक जिनका मो.न. 9410414220 है। पोलिंग पार्टी संख्या-02 में मतदान अधिकारी के रूप में अखिल गोयल नायब तहसीलदार सदर, सहायक मतदान अधिकारी के रूप में बसंत दुबे कानूनगो जिनका मो.न. 9412575040, बृजेश राठौर लेखपाल जिनका मो.न. 8279491504, माइक्रो आज्बर्वर के रूप में अरूण कमार अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक सदर बाजार जिनका मो.न. 7017232141, चतुर्थ श्रेणी कमर्चारी छविनाथ संग्रह सेवक जिनका मो.न. 9259652628 है, को तैनात किया गया है।

श्री सिंह ने बताया कि विधान सभा निवार्चन क्षेत्र 108-भोगांव हेतु पोलिंग पार्टी संख्या-01 में मतदान अधिकारी के रूप में आनन्द कुमार तहसीलदार भोगांव जिनका मो.न. 9454417406, सहायक मतदान अधिकारी के रूप में राजेश सक्सैना कानूनगो जिनका मो.न. 8279581493, हरवेश लेखपाल जिनका मो.न. 9675383606, माइक्रो आब्जर्वर के रूप में हेम कुमार शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक भोगांव जिनका मो.न. 9971262220, चतुर्थ श्रीणी कमर्चारी  मान सिंह संग्रह सेवक जिनका मो.न. 766901784, पोलिंग पार्टी संख्या-02 में मतदान अधिकारी के रूप में सोनू बघेल नायब तहसीलदार भोगांव जिनका मो.न. 8899343334, सहायक मतदान अधिकारी के रूप में शैलेन्द्र श्रीवास्तव कानूनगो जिनका मो.न. 9412157324, गौरव लेखपाल जिनका मो.न. 9634260128, माइक्रो आब्जवर्र के रूप में अमित कुमार अधिकारी बैंक आफ इण्डिया भोगांव जिनका मो.न. 8279442303, चतुर्थ श्रेणी के रूप में अजय कुमार जिनका मो.न. 8755259954 की तैनाती की गयी है।

विधानसभा निवार्चन क्षेत्र 109-किशनी (अ.जा.) हेतु पोेलिंग पार्टी संख्या-01 में मतदान अधिकारी के रूप में विशाल सिंह यादव तहसीलदार किशनी जिनका मो.न. 9454417402, सहायक मतदान अधिकारी के रूप में अरविन्द सिंह कानूनगो जिनका मो.न. 9719744120, पंकज यादव लेखपाल जिनका मो.न. 9758818115, माइक्रो आब्जवर्र के रूप में जोगेन्द्र कुमार सहायक प्रबंन्धक भारतीय स्टेट बैंक किशनी जिनका मो.न. 9664274687, चतुर्थ श्रेणी कमर्चारी संग्रह सेवक के रूप में वृजथान जिनक मो.न. 7454931091, पोलिंग पार्टी संख्या-02 में मतदान अधिकारी के रूप में रोहित यादव नायब तहसीलदार किशनी जिनका मो.न. 8923407632, सहायक मतदान अधिकारी के रूप में वृह्मानन्द कानूनगो जिनका मो.न. 7417560526, देवेन्द्र सिंह लेखपाल जिनका मो.न. 6398352336, माइक्रो आब्जवर्र के रूप में विकाश लाल उप प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक किशनी जिनका मो.न. 8800918877, चतुर्थ श्रेणी कर्मी के रूप में मिलाप सिंह संगह सेवक जिनका मो.न. 8126769225,

विधानसभा निवार्चन क्षेत्र 110-करहल हेतु पोलिंग पार्टी संख्या-01 में मतदान अधिकारी के रूप में अभय कुमार पाण्डेय तहसीलदार करहल जिनका मो.न. 9454417717, सहायक मतदान अधिकारी के रूप में राधामोहन राजस्व निरीक्षक जिनका मो.न. 9837971927, रवनीश कुमार यादव लेखपाल जिनका मो.न. 9627649915, माइक्रो आब्जवर्र के रूप में भानू प्रताप अधिकारी बैंक आफ इण्डिया करहल जिनका मो.न. 7017138491, चतुर्थ श्रेणी कर्मी शिशुपाल सिंह संग्रह सेवक जिनका मो.न. 8477987277 एवं पोलिंग पार्टी संख्या-02 में अविनाश कुमार नायब तहसीलदार करहल जिनका मो.न. 9536336032 है, को मतदान अधिकारी के रूप में, शैलेन्द्र कुमार राजस्व निरीक्षक जिनका मो. 9759116469 है, को सहायक मतदान अधिकारी के रूप में, विनय प्रताप यादव लेखपाल जिनका मो.न. 9453428700, शिवा जौहर अधिकारी बैंक आफ इण्डिया करहल जिनका मो.न. 9458295096 है, को माइक्रो आब्जवर्र के रूप में तैनात किया गया है इनके साथ एवं चतुथर् श्रेणी कर्मी रामकरन संगह सेवक करहल जिनका मो.न. 7300606769 है लगाया गया है।

उन्होने कहा कि गठित पोलिंग पार्टी सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग आफीसर के पयर्वेरक्षण में निधार्रित समय सारणी के अनुसार उम्मीदवारों, अभिकर्ता एवं सम्बन्धित मतदाताओं को पूर्व सूचना दिये जाने के पश्चात निधार्रित रूट, समय से मतदाताओं के फॉर्म-12 डी में दिये गये पते के आधार पर उनके निवास पर पहुॅचकर भारत निवार्चन आयोग द्वारा निधार्रित विहित रूप से निष्पक्ष, पारदर्शी, त्रुटिरहित व शांतिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे तथा सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराये।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button